Virat Kohli falls for 7, Anderson picks up his 3rd wicket. Anderson picks up pujara 7th time in the Test. India opener KL Rahul was dismissed for a four-ball duck in the first over of the Test. James Anderson claimed his first wicket of the game. He then picked up his second three overs later as Cheteshwar Pujara fell for just 1.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया , पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही और टीम इंडिया ने पहले ही ओवर में केएल राहुल का विकेट गंवा दिया, जेम्स एंडरसन का कहर देखने को मिला इसके बाद उन्होने पुजारा और कोहली का विकेट निकाल कर टीम को बैकफूट पर धकेल दिया, टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन ने 7 वीं बार कोहली को आउट किया, टेस्ट में अब कोहली को 7 बार आउट करने के मामले में लियोन के साथ बराबरी पर आ गए है।
#IndvsEng #3rdTest #ViratKohli